in ,

प्रदेश में स्लीपर बसों की हड़ताल समाप्त: यात्रियों को मिली बड़ी राहत, फिर से पटरी पर लौटी परिवहन व्यवस्था।

जयपुर। प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से चल रही स्लीपर बस संचालकों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है।

बस ऑपरेटरों ने बुधवार को बिना किसी शर्त के हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की, जिससे आम यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। हड़ताल के चलते कई जिलों में बस सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई थीं, लेकिन अब सभी रूटों पर बसों का संचालन सामान्य रूप से शुरू होगा।

बस ऑपरेटरों की यह हड़ताल तब समाप्त हुई जब मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से अलग-अलग दौर की बातचीत हुई।

इसके बाद बुधवार को अपर परिवहन आयुक्त ओमप्रकाश बुनकर के साथ हुई विस्तृत बैठक में सरकार और बस ऑपरेटरों के बीच सहमति बनी। वार्ता सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और दोनों पक्ष यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एकमत दिखे।

बस ऑपरेटरों ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर उच्च स्तर पर विचार करने का भरोसा दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे से यात्रियों की सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करेंगे।

ऑपरेटरों ने सड़क हादसों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी स्थिति में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

बस संचालकों ने परिवहन विभाग को लिखित रूप में हड़ताल समाप्त करने की सूचना दी है। विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि अब किसी भी बस को बिना सुरक्षा मानकों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सरकार और बस संचालकों के बीच बने इस समझौते के बाद प्रदेश की परिवहन व्यवस्था फिर से पटरी पर लौट आई है।

यात्रियों में राहत और खुशी का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें सफर के लिए वैकल्पिक इंतजामों की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ ट्रक से भिड़ी, कार सवार युवक जिंदा जला।

हॉकी भारत के 100 वर्ष पूरे : 7 नवंबर को पाली में होगा शताब्दी समारोह मैच