in

पाली जिले में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ ट्रक से भिड़ी, कार सवार युवक जिंदा जला।

पाली। ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे (NH-162) पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुड़ा एंदला क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो अचानक सड़क पर आए जानवर से बचने के प्रयास में डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई, जिससे उसमें सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया।

जानवर से बचने के चक्कर में हुआ हादसा..

गुड़ा एंदला थाना प्रभारी घेवरराम डांगी ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 7 बजे किरवा गांव के पास हुआ। पाली से सुमेरपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो के सामने अचानक कोई जानवर आ गया। चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे मिनी ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में आग लग गई और चालक बाहर नहीं निकल सका।

स्कॉर्पियो सवार की मौके पर मौत, ट्रक ड्राइवर घायल..

हादसे में स्कॉर्पियो सवार हरियाणा के नारोल (जमालपुर) निवासी महेंद्र कुमार (52) की मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र पालनपुर से अपने गांव में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने जा रहे थे। वहीं, मिनी ट्रक चालक रवि जाट (40), निवासी गोगामेड़ी, जिला हनुमानगढ़ घायल हो गया है। उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पंजाब से मुंबई जा रहा था ट्रक..

घायल ट्रक चालक के साथी जगदीश (भादरा, हनुमानगढ़) ने बताया कि उनका ट्रक पंजाब से दवाइयों की खेप लेकर मुंबई जा रहा था। हादसा अचानक ब्रेक लगने और स्कॉर्पियो के बेकाबू होने से हुआ।

FSL और MOB टीम मौके पर..

हादसे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने FSL और MOB टीम को मौके पर भेजा। टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाकर जांच शुरू कर दी है। स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।

हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर में शादी वाले घर में दो सिलेंडरों में ब्लास्ट, 11 लोग घायल — 2 की हालत गंभीर- राजस्थान में तीन दिन में तीसरा बड़ा हादसा।

प्रदेश में स्लीपर बसों की हड़ताल समाप्त: यात्रियों को मिली बड़ी राहत, फिर से पटरी पर लौटी परिवहन व्यवस्था।