*हजरत दीवाना शाह बाबा के उर्स ए पाक में शिरकत करने पाली से रुखसत हुआ काफिला*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित कादरिया चौक से आज एक काफिला हज़रत दीवाना शाह रह0अलैय के मुक़द्दस उर्स ए पाक में शिरकत कर फैज़याब़ होंने के लिए कपासन चितौड़ गढ़ रवाना हुआ।इस नूरानी काफिलें की सदारत गुलाम मुस्तफा उर्फ भाईजान ने की। साथ में मौहम्मद हाजी अब्बासी ने भी अपने जायरीनों के साथ शिरकत कर काफिलें को रवाना किया।
भाईजान ने बताया की कपासन दरगाह शरीफ पर उर्स के मौके पर बहुत ही दिल अफ़रोज़ मंज़र होता है ओर शहंशाह ए मैवाड़ के उर्स ए पाक का नजारा ही अलग होता है।
जहां जायरीनों की दिल की मुरादें पुरी होती है ओर उनकी झोलीयां मुरादों से शहंशाह ए मैवाड़ की दुआओं से अल्लाह रब्बुल इज्जत भर देता है।
आज के नूरानी काफिलें में करीब 500 जायरीनों के जत्थे ने पाली से रुखसती की। जिसमें करीब 6बसों सहित छोटे चार पहिया वाहन भी शामिल थें।
मुस्तफा भाईजान ने बताया कि उर्स ए पाक में जायरीनों को सिर्फ ओर सिर्फ खिदमत के नजरिए से 400रुपये में आना जाना ओर खाने की व्यवस्था की गई है।
जो नो प्रोफिट नो लाॅस में खिदमात दी जा रही है। अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने प्यारे वली के सद्के तुफैल में सफर आसान फरमाएं ओर ओर हिफाज़त ओर अमान में रखें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News
शहंशाह ए मैवाड़ हज़रत दीवाना शाह रह0अलैय के उर्स में काफिला हुआ रवाना
