पाली। श्रावण के अंतिम सोमवार को भक्ति भाव से सराबोर वातावरण में पाली शहर के लखोटिया उद्यान स्थित रंगमंच पर “एक शाम लखोटिया महादेव के नाम” भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन लखोटिया महादेव मेला मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में संपन्न होगा।
सेवा समिति के सदस्य बाबूलाल बोराणा ने बताया कि इस बार की भजन संध्या विशेष रहेगी, क्योंकि इसमें देशभर से आए 25 से अधिक भजन कलाकार अपने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान भजन प्रस्तुति प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ तीन कलाकारों का चयन किया जाएगा।
सेवा समिति से जुड़े राकेश भाटी ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और समिति के सभी पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में पूरी तन्मयता से जुटे हैं।
भजन संध्या की शुरुआत सोमवार शाम 7:30 बजे दीप प्रज्वलन के साथ होगी। इसके पश्चात सीनियर भजन कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
यह आयोजन न केवल शहरवासियों को भक्ति रस से सराबोर करेगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और संगीत प्रेम को भी नई दिशा देगा।


