- *सुरमनाथ ने ज़हरीले सांप को किया रेस्क्यू*
पाली 5अगस्त शाम 5बजे शहर के व्यस्ततम रोड़ टाऊन हॉल के पास व्यापारी की ऐक्टीवा गाड़ी में एक पीले कलर के ज़हरीले सांप के घुसने के बाद गाड़ी मालिक भारी परेशानी में पड़ गया।ओर गाड़ी के आसपास लोगों का जमावड़ा हो गया। इसी दौरान नाथ संप्रदाय के सुरमनाथ जो टेक्सी चालक के रुप में अपना जीवन यापन करते हैं।
भीड़ देखकर आऐ ओर अपनी जान जोखिम में डालकर एक्टीवा के पार्ट्स खोलकर ज़हरीले सांप को बाहर निकाला ओर गाड़ी मालिक ने राहत की सांस ली। सुरमनाथ ने बताया की बारिश के मौसम में सांप अपने बिलों में पानी भर जाने की वजह से बाहर आ जाते हैं।ओर गाड़ीयों में अपना स्थान बना लेते हैं। सुरमनाथ राइको की ढाणी भालेलाव मार्ग पर निवास करते हैं।ओर जहां कही सर्प रहवासी कालोनियों या मकान दुकानों में घुस जाते हैं।
तो वो पहुंच कर आम जनता को राहत पहुंचाने का काम करतें हैं।ओर सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देते हैं।
इस मौसम में आम जन को भी सतर्कता रखनी चाहिए। *RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****