दौसा।राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित करने का विशेष निर्णय लिया है। जिले में संचालित 1379 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 1351 कार्यकर्ता और 1349 सहायिकाओं को इस बार मिठाई, राखी, छाता और 501 रुपए की राशि दी जाएगी। यह भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए कुल ₹13,49,694 का बजट निर्धारित किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य आंगनबाड़ी बहनों के समर्पण और सेवा को पहचान देना और उनका मनोबल बढ़ाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह आयोजन “बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व अभियान” के तहत किया जा रहा है।
निशुल्क रोडवेज यात्रा की सुविधा भी मिलेगी
कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 5 और 6 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, जिससे वे सम्मान समारोह में आसानी से शामिल हो सकें।
5 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम
5 अगस्त को “आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस” के तहत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला परिषद सभागार में सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस आयोजन में जिले भर से लगभग 600 कार्यकर्ता और सहायिकाएं भाग लेंगी। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से जुड़ा रहेगा, जिसमें मुख्यमंत्री का संवाद भी होगा।
सराहनीय योगदान को मिल रहा सम्मान
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। राज्य सरकार की यह पहल उनके निरंतर योगदान की सराहना का प्रतीक है।