in

जोधपुर में मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी रह.अ. का 180वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास से संपन्न।

जोधपुर। गुलाब सागर स्थित राजमहल स्कूल के पास मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी रह.अ. का 180वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक बड़े अदब व एहतराम के साथ मनाया गया। हकीर पीर अब्दुल मजीद हसनी नजमी सुलेमानी चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के पहले दिन सुबह कुरआन ख्वानी आयोजित की गई, इसके पश्चात दोपहर में चादर व गुलपोशी कर देश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआएं मांगी गईं।

शाम के वक्त महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन हुआ, जिसमें यूपी से आए मशहूर कव्वाल साहब वारसी एंड पार्टी (देवा शरीफ), सरफद्दीन नईमुद्दीन एंड पार्टी (नागौर) और शौकत अंदाज एंड पार्टी (जोधपुर) ने अपनी सूफियाना कव्वालियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर खास मेहमानों का पारंपरिक माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मेहमानों में पीर अब्दुल हमीद फारूकी (जोधपुर), पीर गुलाम शब्बर सुलेमानी, सज्जादा नशीन ख्वाजा अब्दुल सलाम सुलेमानी (नागौर), पीर मोहम्मद इकबाल रौनक सुलेमानी (नागौर), पीर अल्ताफ हुसैन सुलेमानी (फतेहपुरी), पीर मोहम्मद युनूस फारुखी (जोधपुर), पीर नजमूद्दीन लतीफी नजमी सुलेमानी अल फारूकी (जोधपुर), अब्दुल सत्तार सुलेमानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

उर्स के समापन अवसर पर कुल की रस्म अदा की गई और कमेटी की ओर से लंगर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समापन के साथ ही उर्स की आधिकारिक समाप्ति की घोषणा की गई।

उर्स के सफल आयोजन में कमेटी के सभी मेम्बरों का सहयोग सराहनीय रहा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर राज्य सरकार का खास तोहफा 5 अगस्त को मनाया जाएगा आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस, 501 रुपए, राखी-मिठाई और छाता मिलेगा, रोडवेज यात्रा भी निशुल्क।

राजस्थान रोडवेज बसों का किराया 10 फीसदी बढ़ा, आज रात 12 बजे से लागू होगी नयी दरे।