in

राजस्थान रोडवेज बसों का किराया 10 फीसदी बढ़ा, आज रात 12 बजे से लागू होगी नयी दरे।

जयपुर। राज्य की सभी श्रेणियों की रोडवेज बसों में सफर अब महंगा हो गया है। रोडवेज प्रशासन ने साधारण बसों से लेकर वोल्वो जैसी एसी लग्जरी बसों तक के किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह नया किराया आज रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएगा।

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक (MD) पुरुषोत्तम शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि बढ़ा हुआ किराया सभी श्रेणी की बसों – साधारण, एक्सप्रेस, डीलक्स, एसी, वोल्वो आदि – पर समान रूप से लागू किया गया है।

प्रशासन का कहना है कि डीज़ल के बढ़ते दामों और परिचालन लागत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बढ़ा हुआ किराया रोडवेज की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और टिकट काउंटरों पर अपडेट किया जा रहा है।

इस फैसले से आम यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, खासकर उन यात्रियों पर जो रोजाना रोडवेज बसों से सफर करते हैं। हालांकि, रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी था।

अब देखना होगा कि बढ़ते किराए के बाद यात्रियों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर में मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी रह.अ. का 180वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास से संपन्न।

जोधपुर की पत्रकारिता के पितामह राजकुमार सिंह भंडारी का निधन, शहर सहित पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर।