in

सोजत: श्री शकिल जावेद खान की सेवानिवृत्ति पर हुआ भावपूर्ण विदाई समारोह: 29 वर्षों की सेवा यात्रा में हुआ 2 बार उपखंड स्तर पर सम्मान।

सोजत/सिरीयारी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरियारी के वरिष्ठ सहायक शकिल जावेद खान के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों द्वारा भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शकिल जावेद खान ने अपने 29 वर्षों की सरकारी सेवा के दौरान कार्यकुशलता, ईमानदारी और सौम्यता के साथ समाज व शिक्षा जगत को समर्पित सेवाएं दीं।

मूल रूप से जयपुर निवासी शकिल जावेद खान ने अपनी संपूर्ण सेवाएं पाली जिले में देते हुए सोजत सिटी और सारण (सिरियारी) के शैक्षणिक संस्थानों में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने जहाँ भी कार्य किया, वहाँ अपनी मृदुभाषिता, शालीन व्यवहार और सरलता के चलते छात्र-छात्राओं, सहकर्मियों और आमजन में विशेष लोकप्रियता अर्जित की।

सेवा काल के दौरान वे दो बार उपखंड स्तर पर सम्मानित भी किए गए, जो उनकी प्रतिबद्धता और कार्य दक्षता का प्रतीक है। विद्यालय परिवार में उन्हें सभी लोग “जावेद भाई” के नाम से स्नेहपूर्वक पुकारते रहे हैं।

विदाई समारोह में उमड़ा स्नेह और सम्मान

सिरियारी विद्यालय परिसर में आयोजित सेवानिवृत्त समारोह में सहकर्मी जगदीश चंद्र सुमन, प्रेम प्रकाश जी, मांगीलाल जी, राजनाथ जी, लेखपाल सिंह जी, शक्तिसिंह जी, रिखब चंद जी और मैडम लाजवंती चौहान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्रामीणों, मित्रों और परिजनों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

मारवाड़ी परंपरा के अनुसार, शकिल जावेद खान का साफा पहनाकर माल्यार्पण करते हुए पुष्पवर्षा से सम्मान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने उनके हँसमुख स्वभाव, सहयोगी वृत्ति और कार्य के प्रति समर्पण भाव के प्रेरणादायी किस्से सुनाए, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया।

विदाई के दौरान खुद श्री शकिल जावेद खान भी भावुक नजर आए। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए आत्मिक संतोष और गर्व की रही, और जो स्नेह उन्हें मिला, वह जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।

भव्य प्रीतिभोज का आयोजन

सेवानिवृत्त समारोह के उपरांत आयोजित प्रीतिभोज में बड़ी संख्या में गणमान्य जन, सहकर्मी, ग्रामीण और मित्रों ने शिरकत की।
इसमें प्रोग्राम मे मुख्य रुप से उपस्थित रहे:
राजाभाई सिरोही, रज़ा अली भाई चुडिगर, मोहम्मद इकबाल (सन्नुभाई बोस), समाजसेवी मुनाजिर अली चुडिगर (मोनू भाई), अकरम खान, इफ्तकार अली चुडिगर, इंसाफ भाई सोलंकी, कलीम साहब (XEN, नगर निगम), जाकिर भाई, जाहीद भाई गौरी, गाजरभाई खरादी, इमरान भाई चुडिगर, जिशान अली रंगरेज, मोहसिन डायर, नजीर भाई, इमरान चौपदार, पूर्व पार्षद अफाक अहमद और हाजी मकसूद हुसैन शेख।

सभी ने श्री शकिल जावेद खान के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें आदरपूर्वक विदाई दी।

यह समारोह एक मिसाल बनकर रह गया, जहां एक समर्पित सरकारी सेवक को समाज ने सच्चे दिल से सराहा और अलविदा कहा।
समारोह की तस्वीरें और श्री शकिल जावेद कि समर्पण पुर्वक दी गयी सरकारी सेवा और आमजन के साथ उनकी मिलनसारिता, मित्रो के साथ उनकी घनिष्ठ मित्रता के अलावा एक आदर्श सरकारी कर्मचारी के रूप मे इस क्षेत्र मे सदा उन्हें याद किया जाएगा।

अकरम खान कि विशेष रिपोर्ट।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर: मोगड़ा गांव हत्याकांड का 36 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार।

सोजत के विकास की रफ्तार तेज, विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने साझा की प्रमुख उपलब्धियां।