in

सोजत के विकास की रफ्तार तेज, विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने साझा की प्रमुख उपलब्धियां।

सोजत। विधायक श्रीमती शोभा चौहान द्वारा सोजत क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर तैयार किए गए ब्लूप्रिंट के अनुरूप कार्यों को त्वरित गति से क्रियान्वित किया जा रहा है। अभिनव कला मंच के सचिव चेतन व्यास के साथ “सोजत – कल, आज और कल” विषय पर आयोजित परिचर्चा में विधायक ने क्षेत्र की प्रमुख विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।

विधायक ने बताया कि आचार्य रघुनाथ जैन स्मृति राजकीय चिकित्सालय को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया गया है और साथ ही ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का सपना भी साकार हुआ है। इससे अब सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर इलाज मिल रहा है।

इसके अलावा, 23 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से सोजत व आस-पास के गांवों के लिए पेयजल योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

सोजत कृषि मंडी का नामकरण व वहां डिवाइडर युक्त सुंदर सड़क का निर्माण भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में सामने आया है। वहीं, सोजत रोड को नगर पालिका बनाने तथा चांडावल पुलिस चौकी को थाना बनाने के प्रयास भी धरातल पर दिखाई दे रहे हैं।

पूर्व में सोजत को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में जो कार्य शुरू किए गए थे, उन्हें भी निरंतर गति मिल रही है। राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग पर भी कार्य हुआ है।

साथ ही, विधायक कोष से विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण और सामुदायिक भवनों के निर्माण जैसे कार्य भी प्रगति पर हैं। पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाओं जैसे चिकित्सा, पानी, बिजली, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में भी प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर चैयरमैन श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम, समाजसेवी अनोपसिंह लखावत, युवा तुर्क प्रफुल्ल ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा तथा सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने विधायक के प्रयासों की सराहना की।

सभी ने कहा कि विधायक द्वारा विधानसभा से लेकर संबंधित विभागों तक बार-बार फॉलोअप कर सोजत क्षेत्र के लिए जो विकास योजनाएं मूर्तरूप दी गई हैं, वह अनुकरणीय और सराहनीय पहल है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: श्री शकिल जावेद खान की सेवानिवृत्ति पर हुआ भावपूर्ण विदाई समारोह: 29 वर्षों की सेवा यात्रा में हुआ 2 बार उपखंड स्तर पर सम्मान।