पाली – ग्राम पंचायत धुंधला के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को प्रस्तावित सिरयारी पंचायत समिति में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए बगड़ी पंचायत समिति में यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन ग्राम पंचायत धुंधला संघर्ष समिति के बैनर तले सौंपा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में धुंधला ग्राम पंचायत बगड़ी पंचायत समिति के अंतर्गत आती है, जो कि मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं, प्रस्तावित सिरयारी पंचायत समिति 25 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है और वहां तक पहुंचने के लिए परिवहन की सुविधा भी सीमित है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम पंचायत धुंधला को बगड़ी समिति में ही यथावत रखा जाए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नवीन प्रस्ताव के तहत मारवाड़ पंचायत समिति की 11 तथा बगड़ी समिति की 9 ग्राम पंचायतों को जोड़कर नई समिति बनाई जा रही है, परंतु धुंधला ग्राम पंचायत के भौगोलिक और व्यावहारिक दृष्टिकोण से यह बदलाव उचित नहीं है।
इस मौके पर प्रशासक श्रवण कुमार भोलेचा, पूर्व सरपंच भंवरलाल सारण, अधिवक्ता सुरेश कुमार सैन, सेवानिवृत्त कैप्टन प्रेमराज, वर्तमान उपसरपंच भंवरलाल सियाग, भंवरलाल सीरवी, वार्ड पंच रौशनी बानो, श्रीमती बबली देवी, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर भोलाराम नायक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुनाराम जाट सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।