in

सोजत: धार्मिक स्थल पर आगजनी के विरोध में AIMIM ने सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग।

सोजत। राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर स्थित बागावास गांव के धार्मिक स्थल पर रविवार देर रात हुई आगजनी की घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर रोष बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने घटना के विरोध में मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम उपखंड अधिकारी मंसिगाराम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा।

AIMIM के सचिव नौशाद अली रंगरेज ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जमील खान, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूभाई फ्रिजवाला, पाली जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी व विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसमें आगजनी की घटना को गंभीर बताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जावेद अली रंगरेज, वक़ील सिलावट, चांदू खाँ, जावेद, कासिम, नदिम, एजाज अहमद, असलम, जावेद टांक, इरफान घोसी, तालिम अली रंगरेज, इमरान खान, जहांगीर सिलावट, आसिफ सिलावट, इरफान बागड़ी, नदिम खान, जावेद सिलावट, अब्दुल रशीद टांक, अफजल सिलावट सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

AIMIM ने प्रशासन से मांग की कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले दोषियों को तत्परता से पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाए और उस धार्मिक स्थल पर CCTV केमरे लगाए जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: बागावास के पास धार्मिक स्थल पर आगजनी, पुलिस अलर्ट- एएसपी विपिन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक आयोजित।

राजस्थान में बादलों ने रोकी ठंडी हवाओं की रफ्तार: तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी, एक सप्ताह शुष्क रहेगा मौसम।