जोधपुर। इस्लाम के अंतिम पैगंबर हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ﷺ की 1500वीं यौमे पैदाइश के पावन अवसर पर जोधपुर में एक भव्य *जश्ने-ए-आमद-ए-रसूल* का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक जुलूस-ए-मुहम्मदी *ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति* के तत्वावधान में पुराने उम्मेद स्टेडियम से चांद दिखने के अनुसार 5 या 6 सितम्बर को निकलेगा, जो संभवतः जुम्मे के दिन होगा।
कार्यक्रम की अगुवाई *मुफ्ती-ए-आज़म राजस्थान* मुफ्ती शेर मोहम्मद रज़वी व समिति अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष करेंगे। आयोजन को भाईचारे, अमन और इस्लामी परंपराओं के अनुसार सादगी व गरिमा के साथ मनाने की योजना है।
समिति द्वारा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को रंगीन रोशनी से सजाने, भूखों को खाना खिलाने, सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित कर भाईचारे का संदेश देने, और गली-मोहल्लों में पोस्टर लगाकर एकता व मुहब्बत का पैगाम फैलाने की अपील की गई।
प्रमुख उपस्थितियों में मुफ्ती मोहम्मद शेर मोहम्मद खान, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, नियामत पठान, शौकत अली लोहिया, फिरोज़ खान, अज़ीज़ पठान, अमजद बक्ष, मोहम्मद रईस, नदीम बक्ष, मौलाना बरकत खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मीडिया प्रवक्ता नदीम बक्ष ने समाज से शांति, अनुशासन व समय की पाबंदी के साथ इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।


