in

ज़श्न ए ईद मिलादुन्नबी पर शान से निकलेगा जुलूस ए मौहम्मदी

  1. *ज़श्न ए ईद मिलादुन्नबी के मुक़द्दस मौकै पर 1500 वी हुजूर के यौमें पैदाइश पर शान से निकलेगा जुलूस ए मौहम्मदी*
    पाली/जोधपुर ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति जिला जोधपुर के प्रवक्ता नदीम बक्क्ष ने बताया कि आगामी अंग्रेजी माह सितम्बर को इस्लामी चांद नजर आने की शहादत के बाद 5/6सितम्बर को आका ए नामदार मदीने के ताजदार हुजूर मौहम्मद मुस्तफा सल्ल0अलैय वसल्लम के 1500वीं यौमें पैदाइश पर हर साल की तरह जुलूस-ए मौहम्मदी पुराने उम्मेद स्टेडियम से हज़रत मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब व जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्क्ष व औलमा हजरात व कौम के दानिश्वर लोगों की रहनुमाई में दीन ए इस्लाम का मौहब्बतों भरा पैगाम देते हुआ आगाज किया जाएगा।
    जुलूस ए मौहम्मदी नबी ए पाक की सुन्नतों पर अमल करतें हुए। बहुत ही सादगी ओर य़क्ज़्य्ती के खुलूश के साथ अमन-चैन ओर आपसी साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए कदीमी रुट पर निकलेगा।
    समिति के नियामत खान पठान ने बताया कि जलसा समिति द्वारा मुक़द्दस मौके पर ग़रीब यतीम ओर बेसहारों को लंगर खिलाना ओर मुस्लिम बहुल इलाकों में जगह जगह रंग बिरंगी रोशनी की सजावट ओर मकानों पर फुलों की सजावट के लिए मुस्लिम क्षेत्रों में घुम घुमकर जागरूकता अभियान के आपसी सौहार्द रखते हुए अन्य धर्म और समाज के गण मान्य लोगों को जुलूस ए मौहम्मदी ओर सरकार की आमद कार्यक्रम में शिरकत के लिए आमंत्रित करना शामिल है जुलूस की आगामी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है।
    मिडिया प्रवक्ता नदीम बक्क्ष ने बताया की *हुजूर की आमद के पुरनूर नूरानी काफिलें जुलूस ए मौहम्मदी के दौरान जोधपुर के प्रमुख शख्शियतें क़यादत करेगी*
    मुफ्ती ए राजस्थान हज़रत शेर मोहम्मद साहब व उस्ताद हाजी हमीम बक्क्ष साहब ओर वरिष्ठ समाजसेवी नियामत खान पठान व समाजसेवी शौकत अली लोहिया मौलाना बरकत खान साहब अज़ीज़ पठान समाजसेवी मौहम्मद र ईस नदीम बक्क्ष समाजसेवी फिरोज खान व अमजद बक्क्ष सहित समिति के जिम्मेदार सदस्य अमन-चैन के साथ जुलूस को कामयाबी की मंजिल तक ले जाने में भागीदारी निभाएंगे।

समिति द्वारा तमाम मुस्लिम समाज के मौजिज़ हज़रात व युवाओं से अपील कि ग ई है।आगामी ईद मिलादुन्नबी के मुक़द्दस मौकै पर आपसी सौहार्द ओर अमन-चैन कायम करतें हुए जलसा समिति के साथ कांधे से कांधा मिलाकर कार्यक्रम को कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में भागीदारी निभाकर अपना हक अदा करें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: चीमा बाई स्कूल के पास टूटा रोड महीनों से बदहाल, विद्यार्थियों और राहगीरों को परेशानी।

चौहटन जिला अस्पताल बना डांस फ्लोर, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां,शोर शराबे से मरीज हुए परेशान।