पाली। आशापुरा नगर के पास चीमा बाई राजकीय विद्यालय, खोडिया बालाजी मंदिर मार्ग पर नल और नाले की सफाई के नाम पर प्रशासन ने करीब एक माह पहले सड़क तोड़ दी थी, लेकिन न तो नाले की सफाई की गई और न ही सड़क का पुनर्निर्माण हुआ।
स्थिति यह है कि टूटे रोड और खुले नाले के कारण विद्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों और आम राहगीरों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहन तो यहां से गुजर ही नहीं पा रहे, वहीं पैदल चलने वालों के लिए भी यह रास्ता असुविधाजनक और खतरनाक बना हुआ है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या लंबी खिंच गई है।

ऐसे में पास में पंचर की दुकान चलाने वाले फैन मोहम्मद रंगरेज ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए खुद फावड़ा और तगारी उठाकर पत्थर की पट्टियां लगाकर बच्चों के लिए रास्ता सुगम बनाने की कोशिश की। हालांकि, यह अस्थायी समाधान है और समस्या का पूर्ण निवारण तभी होगा जब प्रशासन जल्द से जल्द सड़क और नाले की मरम्मत करवाए।
लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर इस मार्ग को दुरुस्त करे, ताकि विद्यालय के विद्यार्थियों और आमजन को राहत मिल सके।

