पाली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम पाली में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
अतिथि के संबोधन के बाद छात्र-छात्राओं ने व्यायाम, परेड और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर, पर्यावरण संरक्षण और बढ़ती जीडीपी जैसे विषयों पर प्रभावी संदेश प्रस्तुत किए गए। देशभक्ति गीतों पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री जोराराम कुमावत, विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं सहित जिले की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया। सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में शामिल रहे:
आदित्य रमन आढा, अजित लोढा, अमरचंद समदड़िया, अनिता कुमारी, शिवराज चौधरी, अरबाज खान, कैलाश मेघवाल, किश कुमार, किशोर लालवानी, कृष्णपाल पारंगी, खीवसिंह, घेवरचंद परमार, गोपाल सरियाला, गिरिराज सिंह राणावत, फुलाराम, डॉ. उमेश कुमार गुप्ता, डॉ. भूपेंद्र सिंह सोढा, डॉ. बजरंग लाल शर्मा, दीपक गोयल, दिलीप, दिनेश कुमार, तुलसाराम चौधरी, नविन लौहार, पारस मल सुथार, पर्वत सिंह, प्रकाश कुमावत, प्रयुष चौपड़ा, प्रवीण सिंह, भागीरथ मीणा, बाबूलाल कोठारी, महेंद्र मेहता, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, मन सोलंकी, मदन सिंह पंवार, मीनाक्षी चौधरी, सुमन कुमारी, समीर गौरी, सुरेंद्र चंद्र शर्मा, शोभा कंवर, शंकर लाल राठौड़, श्री अजीत फाउंडेशन, हरिसिंह चौहान और विनय जैन सहित अन्य सम्मानित किये गये ।

कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रप्रेम के संकल्प के साथ समारोह संपन्न हुआ।


