*पाली 2/11/2025जिला मुख्यालय पर स्थित मस्तान बाबा सर्किल पर चाय के ढाबें के पास के
सुबह 7 बजे एक वृद्ध की मृत्यु होने ओर बाॅडी मिलने की सुचना पर समाजसेवी अकब़र खान उर्फ पिंटू मामा ने कोतवाली पुलिस को सुचित किया। मौके पर कोतवाली पुलिस अधिकारी श्री चैन सिंह ने आकर मृतक की जानकारी इकठ्ठा की पता चला कि मृतक लूणा राम पुत्र पेमा राम जाति बावरी निवासी ग्राम खामल का है।
-
ओर काफी समय से इसी क्षेत्र में ही रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
पुलिस की मौजूदगी में मृतक लूणा राम के पास रखें थैले की जांच की गई। जिसमें मृतक के खाने पीने की बिस्कुट व चिप्स के पाउच के अलावा जामा तलाशी में चिल्लर सहित 980 रुपये मिले। 
पुलिस अधिकारी की देखरेख में मृतक की बाॅडी को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया।ओर मृतक लूणा राम के परिजनों को गांव में इतला की गई। सुचना पर मृतक के परिजन बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे ओर कानूनी कागज़ी कार्रवाई करवा रहें थे।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

