in

पाली में रविवार को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा संपन्न: दूल्हा भी पहुंचा परीक्षा देने।

पाली। रविवार को जिले में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। पाली शहर के 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 6200 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया था।

सुबह 9 से 10 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को एंट्री दी गई। बायोमैट्रिक जांच और वीडियोग्राफी के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों की सख्त निगरानी में परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। विशेष रूप से बांगड़ कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की सबसे लंबी लाइन नजर आई।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अभ्यर्थियों की जांच के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गहने आदि लाने पर पूरी तरह रोक रही।

इसी बीच एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला — बालिया स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक दूल्हा भी परीक्षा देने पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, पाली के इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रवीण नवल पुत्र किशनचंद नवल अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले परीक्षा देने पहुंचे। केंद्र पर उनकी माला और कटार उतरवाकर एंट्री दी गई।

प्रवीण ने बताया कि उनकी शादी 4 नवंबर को सिरियार गांव में होगी। उन्होंने कहा, “दो साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं, इसलिए परीक्षा देना जरूरी था — आखिर जीवनभर का सवाल है।” प्रवीण ने एमकॉम तक पढ़ाई की है और जयपुर में डेढ़ साल तक कोचिंग लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की।

परीक्षा के दौरान पूरे पाली शहर में शांतिपूर्ण माहौल रहा और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मस्तान बाबा सर्किल के पास मृतक लूणा राम बावरी की मिली बाॅडी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

पाली में बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी: सोना-चांदी के गहने, कैश और बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी चोरों ने।