in

सांसद खेल महोत्सव 2025: पाली में जनआंदोलन बनाने की तैयारी, भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

पाली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिटनेस व स्पोर्ट्स को जीवन का आधार बनाने’ के संदेश को केंद्र में रखते हुए पाली जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में आज सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी ने की।

🎯 मुख्य एजेंडा: युवाओं को खेलों से जोड़ना

बैठक का मुख्य केंद्र युवाओं को सोशल मीडिया से हटाकर खेलों की ओर प्रेरित करने, सामाजिक समरसता व जनभागीदारी को बढ़ाने पर रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री के विजन को जमीनी स्तर पर उतारने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला खेल संयोजक श्री हेमंत कुमार चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और पाली सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरे पाली संसदीय क्षेत्र में खेल महोत्सव को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव युवाओं को खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण की दिशा में मजबूत करेगा।

🤝 जनभागीदारी से सफलता का संकल्प

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सांसद खेल महोत्सव को जनआंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मंडल व बूथ स्तर तक प्रतिभागियों को जोड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

विभिन्न पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और इस विशाल आयोजन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला महामन्त्री दिग्विजयसिंह राठोड व नारायण कुमावत, जयवर्धन रांकावत, जुगल किशोर निकुंभ, तिलोक चौधरी, सभी मंडल के अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली के लाखोटिया सरोवर तट पर लगेगी सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा

मस्तान बाबा सर्किल के पास मृतक लूणा राम बावरी की मिली बाॅडी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस