in

पाली के लाखोटिया सरोवर तट पर लगेगी सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा

पाली। शहर में राष्ट्रीय एकता और अखण्ड भारत की भावना को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लाखोटिया सरोवर के तट पर भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 11 फुट ऊँची आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा है। जिलाध्यक्ष सुनील जी भंडारी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को यह ज्ञापन प्रेषित कर प्रतिमा स्थापना हेतु स्थान आरक्षित करने और शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है।

जिला भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी ने बताया कि सरदार पटेल की यह प्रतिमा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की जनभावनाओं के अनुरूप स्थापित की जाएगी। इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र की एकता और उनके दृढ़ नेतृत्व से प्रेरणा दिलाना है।

मुख्य घोषणाएँ और निर्णय:

* प्रतिमा का स्थान: लाखोटिया सरोवर तट पर।

* प्रतिमा की ऊँचाई: 11 फुट (प्लैटफॉर्म भी 11 फुट ऊँचा होगा)।

* निर्माण का आधार: यह प्रतिमा जनसहयोग से निर्मित होगी।

* मंच का नामकरण: 31 अक्टूबर 2025 को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में सर्वसम्मति से निर्माणाधीन रंगमंच का नाम “भारत रत्न लौह सरदार वल्लभभाई पटेल मंच” रखने का निर्णय लिया गया।

* महत्व: यह पहल केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को और अधिक सशक्त करेगी।

प्रशासन से अपेक्षा

जिला भाजपा ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन शीघ्र ही इस जनभावना के कार्य को साकार करने हेतु स्वीकृति जारी करेगा, जिससे पाली शहर में राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का एक नया और ऐतिहासिक प्रतीक स्थापित हो सकेगा।

ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष सुनील जी भंडारी के साथ दिग्विजय सिंह राठौड़, नारायण कुमावत, जुगल किशोर निकुंब, देवीलाल मेघवाल, प्रताप सिंह जोधा, शैतान देवासी, जयवर्धन रांकावत, हेमंत चौधरी, मांगू सिंह डंडा, सुरेश पंवार, दिनेश सिंह राजपुरोहित, प्रवीण गुलेचछा, दिनेश मीणा, अजय वैष्णव, राहुल मेवाड़ा सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार में मंत्री,काँग्रेस का महत्वपूर्ण रणनैतिक कदम।

सांसद खेल महोत्सव 2025: पाली में जनआंदोलन बनाने की तैयारी, भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न