in , , ,

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार में मंत्री,काँग्रेस का महत्वपूर्ण रणनैतिक कदम।

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। शुक्रवार को अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह तेलंगाना राजभवन में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अजहरुद्दीन के शामिल होने के साथ ही अब तेलंगाना मंत्रिमंडल में कुल 16 सदस्य हो गए हैं, जबकि दो और पद अभी खाली हैं।

पूर्व क्रिकेटर की मंत्री पद पर नियुक्ति को कांग्रेस का रणनीतिक कदम माना जा रहा है। पार्टी आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय है, जहां करीब एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

गौरतलब है कि बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के जून माह में दिल का दौरा पड़ने से निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसी सीट पर जल्द उपचुनाव होना है।

पिछले अगस्त में तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नामित किया था, हालांकि राज्यपाल ने उस नियुक्ति को अभी मंजूरी नहीं दी है।

अजहरुद्दीन ने 2023 विधानसभा चुनावों में जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

निकाय–पंचायतीराज चुनावों में मिल सकती है बड़ी राहत,दो से ज्यादा संतान वालों पर लगी रोक हटाने पर सरकार गंभीर, जल्द बदल सकता है 29 साल पुराना नियम

पाली के लाखोटिया सरोवर तट पर लगेगी सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा