पाली जिला मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस भवन में आज NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के जयपुर से
पाली आगमन पर NSUI के जिलाध्यक्ष विजय जोशी व युवा नेता अरबाज खान अज्जू एवं रिक्की सिंह सहित NSUI टीम के पाली जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता गणों ने प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने संगठन की मजबूती ओर प्रचार प्रसार की चर्चा कर गहन विचार विमर्श किया।

जिलाध्यक्ष जोशी ने जिले में NSUI संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी ओर संगठन में नये ग आयाम स्थापित कर संगठन को ओर ज्यादा मजबूती देने की बात कही।

युवा नेता अरबाज खान अज्जू के द्वारा आगामी रक्तदान कार्यक्रम ओर जनहित के कार्यों की जाखड़ ने जानकारी लेकर कहा कि युवा ही कल का भविष्य है। ओर राष्ट्र निर्माण की नींव है।आप सभी युवाओं को साथ लेकर जनहित ओर समाज हित के कामों में जुटें रहें।ओर संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
