in

पाली में भाजपा का “नव उत्थान – नई पहचान” अभियान: विकास रथ पहुँचा गांवों के द्वार

पाली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “नव उत्थान – नई पहचान” अभियान के तहत विकास रथ आज पाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुँचा। इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ रथ का स्वागत किया और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ली।

विकास पुस्तिका का विमोचन और जनसंवाद

जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि विकास रथ जिले की प्रत्येक विधानसभा में भ्रमण कर रहा है। इसी कड़ी में आज पाली विधानसभा की निबली ऊड़ा, झीतड़ा एवं भाखरीवाला पंचायतों के गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ‘पाली विधानसभा विकास पुस्तिका’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है।

सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सरकार की दो वर्ष की बड़ी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा:

कृषि क्षेत्र: किसान सम्मान निधि और सहकारी बैंकों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण की सुविधा।

पशुपालन: डेयरी एवं पशुपालन के लिए 1300 पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाए गए।

महिला सशक्तिकरण: ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत जिले की 3540 महिलाएं अब सालाना 1 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त कर रही हैं।

आवास योजना: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 608 घर बनकर तैयार हो चुके हैं और 1153 नए आवासों का काम प्रगति पर है।

उपस्थिति

इस दौरान जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी, जिला मंत्री प्रताप सिंह जौधा, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा सहित घीसूलाल पालीवाल, सुनील प्रजापत, श्याम पालीवाल और भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जनकल्याण व सड़क सुरक्षा का संदेश देने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भाजपा के पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का 814 वें उर्स ए पाक का आगाज हजारों जायरीनों ने की शिरकत