जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार एक मौजूदा विधायक को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक पटेल ने कथित रूप से कुल 2.5 करोड़ रुपए की मांग की थी। इस मामले में ACB द्वारा जैसे ही कार्रवाई की गई, विधायक का गनमैन रिश्वत की 20 लाख की रकम लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।
ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। इस प्रकरण को लेकर डीजी मेहरड़ा रविवार शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पूरे मामले की जानकारी साझा करेंगे।
गौरतलब है कि जयकृष्ण पटेल हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे और उन्होंने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को 51,434 मतों के भारी अंतर से हराया था। पटेल को 1,22,573 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 71,139 वोट प्राप्त हुए थे। यह सीट पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।