*राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बालक छात्रावास में आवेदन कर अध्ययन करने का सरकार द्वारा सुनहरा अवसर*
पाली जिला मुख्यालय पर पाली जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास में कक्षा 9वीं के बाद आगे शिक्षा ग्रहण करने वाले बालक छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। यह जानकारी देते हुए।
*सहायक श्री खुर्शीद आलम शेरानी* ने बताया की राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के ज्यादा से ज्यादा योग्य छात्र योजना में आवेदन कर लाभ उठाए ओर अपने केरियर को ऊंचाईयों के शिखर पर पहुंचाएं।। वही
*प्रभारी अधिकारी डॉ आरिफ अली मोयल* ने बताया कि राजकीय विधी महाविद्यालय के प्राचार्य के आज्ञा अनुसार जो छात्र पात्रता रखते हैं वो अपना बायोडाटा प्रवेश पत्र जमा करवा कर प्रवेश कर सकते हैं।
*प्रवेश छात्र की पात्रता*
*छात्र पाली शहर के बाहर का निवासी छात्र होना चाहिए*
*छात्र 9वीं कक्षा की आगे की कक्षा का छात्र होना चाहिए*
*प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान में अध्यनरत छात्र हो विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए*
*छात्र या अभिभावक प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर* सम्पर्क भी कर सकते हैं 9214046007
6377269644
इस योजना के तहत प्रवेश पाने वाले छात्र मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी या बौद्ध धर्म के जो अल्पसंख्यक श्रैणी में आते हैं प्रवेश फार्म भरकर फायदा उठाकर अपनी कैरियर बना सकते हैं।
सभी पात्र छात्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक से मोबाइल नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

