in

पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हकीम भाई का भिश्ती (अब्बासी) समाज ने किया स्वागत।

पाली। शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहम्मद हकीम अब्बासी का भिश्ती (अब्बासी) समाज की ओर से पुराना बस स्टैण्ड स्थित चारणियों के बास में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

यह सम्मान समारोह भिश्ती समाज के युवा सदर मोहम्मद आरिफ अब्बासी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समाज के लोगों ने कांग्रेस के पूर्व प्रतिपक्ष नेता, मुस्लिम समाज के सदर और नवनियुक्त पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हकीम अब्बासी का माला और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर पाली विधायक भीमराज भाटी, जिला कांग्रेस नवनियुक्त महासचिव हाजी मेहबूब टी, पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड और कांग्रेस नेता मंगलाराम चौधरी का भी समाजजनों ने स्वागत किया।

अपने सम्बोधन में हकीम अब्बासी ने कहा कि –

“मेरे वार्डवासियों और समाजजनों ने जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। मैं अपने समाज और वार्ड-38 के निवासियों की सेवा में हमेशा हाजिर रहूंगा।”

इस मौके पर विधायक भाटी, मेहबूब टी, प्रदीप हिंगड़ और मंगलाराम चौधरी ने भी भिश्ती समाज का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे जिनमें नगर परिषद के पूर्व पार्षद अब्दुल वहीद अब्बासी, हाजी शौकत अली अब्बासी, हाजी मोहम्मद इकबाल अब्बासी, हाजी जलील अहमद अब्बासी, मोहम्मद अल्ताफ अब्बासी, मोहम्मद रफीक अब्बासी, अब्दुल रसीद अब्बासी, मोहम्मद शरीफ अब्बासी, मोहब्बत अब्बासी, नेक मोहम्मद अब्बासी, कालू मोहम्मद अब्बासी, मोहम्मद हुसैन अब्बासी, असलम अब्बासी, फिरोज अब्बासी सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।

युवा भिश्ती समाज की कार्यकारिणी का भी स्वागत किया गया, जिनमें युवा सदर मोहम्मद आरिफ अब्बासी, जान मोहम्मद (पेंटर), मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद दानिश, मों. अशफाक, बबलू, संजू, यासीन, इमरान, आसिफ, शहजाद, मोहसिन, रसीद, अहमद नूर, हुसैन, साबिर, अलाख अब्बासी सहित कई सदस्य शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन कलीम अख्तर ने किया।

इस मौके पर मोहल्लेवासी हाजी मोहम्मद शरीफ, महबूब भाई सज्जनराज गोगिया, हुक्माराम, राजू, अकबर, वसीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

युवा सदर भिश्ती समाज मोहम्मद आरिफ अब्बासी ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान सरकार का सख्त संदेश, रिश्वत मांगने वालों की करें शिकायत, ACB ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।

भारत विकास परिषद् ओर दीप विधा आश्रम ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम कर रचा इतिहास