*गुरू वंदन छात्र अभिनंदन*कार्यक्रम आयोजित कर दीप विधा आश्रम सैकेंडरी स्कूल जालोरी दरवाजा ने रचा इतिहास*
पाली मुख्यालय पर स्थित जालोरी दरवाजा दीप विधा आश्रम स्कूल में आज भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम*गुरु वंदन छात्र अभिनंदन* विधालय प्रांगण में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि हरि गोपाल सोनी जय शंकर त्रिवेदी ओर दीप विधा आश्रम के निदेशक श्री कमल जैन अकरम खान एवं तरूण शर्मा स्वेता यादव सुमन लोहिया रेखा कुमावत खुशबू अंसारी निखिल चौपड़ा कायनात खिलजी रेखा दमानी नीलम दवे ने छात्रों गुरू की महिमा ओर संस्कृति सहयोग सेवा ओर समर्पण पर विस्तार से जानकारी देकर गुरु के प्रति आदर सम्मान से लाभान्वित किया।

कक्षा पंचम की छात्रा शाहिस्ता परवीन ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन पर जोरदार भाषण देकर अतिथियों को का दिल जीत लिया।ओर कहा की गुरु शिष्य का जन्म जन्मांतर का रिश्ता बन जाता है गुरु पिता के समान होते हैं।ओर बिना गुरु के आप किसी भी क्षेत्र में आगे नही बढ़ सकतें हैं। गुरू के बिना जीवन अंधकारमय होता है।इस मौके पर छात्र छात्राओं को इनाम इकरामात ओर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन श्रीमती वैभवी रंगवानी ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक कमल जैन ओर अकरम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****


