in

भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान सरकार का सख्त संदेश, रिश्वत मांगने वालों की करें शिकायत, ACB ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आमजन से सीधी अपील की है। ब्यूरो ने कहा है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी या अन्य लोकसेवक कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है या भ्रष्ट आचरण करता है, तो इसकी तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

शिकायत करने के लिए जारी नंबर

 

शिकायत दर्ज कराने के लिए एसीबी ने दो आसान माध्यम उपलब्ध करवाए हैं—

हेल्पलाइन नंबर: 1064

व्हाट्सएप नंबर: 9413502834

नागरिक इन नंबरों पर कॉल या मैसेज कर सीधे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। व्हाट्सएप पर लिखित संदेश, ऑडियो, वीडियो या अन्य किसी भी प्रकार के सबूत साझा किए जा सकते हैं।

शिकायतकर्ता की पहचान रहेगी गोपनीय

एसीबी ने भरोसा दिलाया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर संबंधित लोकसेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनता की जागरूकता जरूरी

एसीबी अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए केवल कानून और एजेंसियों की कार्रवाई ही नहीं, बल्कि आम जनता की जागरूकता और तत्परता भी बेहद अहम है। समय पर की गई शिकायत न केवल पीड़ित को न्याय दिलाती है बल्कि दूसरों को भी भ्रष्टाचार से बचाती है।

हाल ही में कई बड़े मामले पकड़े गए

ब्यूरो ने पिछले कुछ वर्षों में कई तहसीलदार, पटवारी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी की अपील

“यदि आपसे कोई रिश्वत मांगे तो डरें नहीं। तुरंत **1064 पर कॉल करें या 9413502834 पर व्हाट्सएप करें। आपकी एक सूचना भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी जीत साबित हो सकती है।”

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टी-20I में चमके ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी।

पाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हकीम भाई का भिश्ती (अब्बासी) समाज ने किया स्वागत।