पाली। रविवार सुबह फिट इंडिया अभियान के तहत पाली जिले के सभी थानों में योग शिविर व साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिसकर्मियों ने बारिश के बीच जोश के साथ हिस्सा लिया और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

पुलिस लाइन में योगाभ्यास
पाली शहर के पुलिस लाइन परिसर में योग शिविर का आयोजन एएसपी महिला अनुसंधान सेल नरेंद्र सिंह देवड़ा के नेतृत्व में हुआ। योग प्रशिक्षक विजयराज सोनी ने पुलिसकर्मियों को प्राणायाम व योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। यह सत्र करीब एक घंटे तक चला।

5 किमी की साइक्लिंग
योगाभ्यास के बाद पुलिसकर्मियों ने 5 किलोमीटर तक साइक्लिंग कर फिट इंडिया अभियान का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सदस्य भी शामिल हुए।

जिलेभर में आयोजन
सुमेरपुर सदर, रोहट, तखतगढ़, फालना, देसूरी सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिसकर्मियों ने योग और साइक्लिंग कर स्वस्थ व फिट रहने का संकल्प लिया।


