राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार हो रही बरसात से दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए भी चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट: नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, जोधपुर और पाली जिले।
यलो अलर्ट: बीकानेर, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली, चूरू, झुंझुनूं, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, अलवर, भरतपुर एवं आसपास के क्षेत्र।
प्रशासन की तैयारी
प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में राहत दलों को तैनात कर दिया है और निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।


