in , ,

भारतीय जनता पार्टी, पाली की प्रेस कांफ्रेंस में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा।

पाली, 19 सितंबर, 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पाली इकाई ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जीएसटी व्यवस्था में किए गए सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, महामंत्री दिग्विजयसिंह राठौर और नारायण कुमावत सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

जीएसटी सुधारों पर भाजपा की प्रतिक्रिया

जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कर व्यवस्था किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का केंद्र होती है, और जीएसटी में किए गए हालिया सुधारों में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की क्षमता है।

विधायक केसाराम चौधरी ने जीएसटी को “एक राष्ट्र, एक कर” की अवधारणा को साकार करने वाला एक साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों ने जीएसटी लागू करने में असफलता पाई, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे न केवल लागू किया, बल्कि पूरे देश की सहमति से स्थापित भी किया। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद करदाताओं की संख्या 66 लाख से बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई है, और सालाना कर संग्रह 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि मासिक जीएसटी संग्रह अब लगभग 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो अर्थव्यवस्था में तेजी और अनुपालन में वृद्धि का संकेत है। उन्होंने “डेलॉइट” के एक सर्वेक्षण का हवाला दिया, जिसमें 85% व्यवसायों ने जीएसटी से संतुष्टि व्यक्त की है।

सुधारों का उद्देश्य और लाभ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जीएसटी के अगले चरण के सुधारों ने कर व्यवस्था को और सरल बनाया है। इन सुधारों में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य और दवाइयों पर दरों में कमी, छोटे व्यवसायों और निर्यातकों के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण, और इनवर्टेड टैक्स जैसी विसंगतियों को दूर करना शामिल है।

भाजपा के नेताओं ने इन सुधारों को नागरिकों के जीवन को आसान बनाने, व्यापारियों को सशक्त करने और भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में, जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने सभी व्यापारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि इन छूटों और रियायतों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में AIMIM को बड़ा झटका, भ्रष्टाचार के आरोप में पूरी ज़िला टीम का सामूहिक इस्तीफ़ा

आगामी अक्टूबर माह में ग्यारहवीं शरीफ के जूलूस ए गौसूलव़रा की तैयारियों को लेकर किया मिटींग का आगाज़