पाली जिला मुख्यालय पर स्थित आज बांगड़ अस्पताल प्रांगण में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी ओर उनकी टीम के समाजसेवी सद्दाम वैलिम समाजसेवी हमीद खिलजी सहित मेंबर शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए थे। वही शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भामाशाह एंव मुस्लिम वक्फ शहर कमेटी के अध्यक्ष हाजी मौहम्मद सलीम MD की खास उपस्थिति रही। श्री MDने रक्तदान को महादान बताया ओर कहां की
पीड़ित मानवता की खिदमत ही सच्ची सेवा है। इस मौके पर मेहमूद भाई कबाड़ी ने बताया कि 41युनिट रक्तदान कर रक्तदाताओं ने पीड़ितों को राहत पहुंचाने का भागीरथी प्रयास किया है। कबाड़ी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। ज्ञात रहें समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी पूर्व में भी पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने के लिए रक्तदान शिविर के लिए क ई समाजसेवीयों को शिविर आयोजित करने के प्रैरित कर शिविर आयोजित करवाकर पीड़ित को मदद कर चुकें हैं।
RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

