in

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती।

मुंबई। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है और बताया जा रहा है कि अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं।

हालांकि, धर्मेंद्र की स्थिति को लेकर सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि—

“हमेशा की तरह यह सिर्फ अफवाहें हैं। सर बेहतर हो रहे हैं। वे ऑब्जर्वेशन में हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।”

सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं, जबकि उनकी बेटियों को अमेरिका से बुलाया गया है। हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंची हैं।

हाल ही में धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिर एक बार प्रशंसकों का दिल जीत लिया था।

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो धर्मेंद्र..

भारतीय सिनेमा के इतिहास में धर्मेंद्र को सबसे हैंडसम एक्टर माना जाता है। कभी देव आनंद ने उन्हें देखकर कहा था— “ऐसी शक्ल मेरी क्यों नहीं?” वहीं दिलीप कुमार ने कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहेंगे।

उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र खुद को फिट रखने के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि “उम्र महज एक आंकड़ा है”।

वे अब भी फिल्मों को लेकर उत्साहित रहते हैं और कभी मज़ाक में कहा करते थे कि वे श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ एक रोमांटिक फिल्म करना चाहते थे।
फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रक्तदान शिविर आयोजित 41यूनिट रक्तदान कर रचा इतिहास पीड़ित मानवता को समर्पित

देश की राजधानी दिल्ली में लालकिले के सामने कार में ब्लास्ट पुलिस प्रशासन सतर्क