in

मंडिया रोड शेखों की ढाणी का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, कुछ सालों में ही खुली निर्माण की पोल! राहगीरों के लिए बढ़ा खतरा

पाली। मंडिया रोड स्थित शेखों की ढाणी का पुलिया सिर्फ कुछ सालों में ही जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का मामला सामने आया है, जिससे भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। इतनी जल्दी पुलिया का टूटना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुलिया

कुछ साल में खुली पोल: स्थानीय निवासी सलीम गौरी ने बताया कि पुलिया के निर्माण के अभी 5-6 साल बाद ही क्षतिग्रस्त होना साफ दर्शाता है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया।

राहगीर खतरे में: पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है, विशेष रूप से भारी वाहनों के गुजरने पर।

बढ़ गई आवाजाही: हाल ही में DNT पशुपालक आंदोलन के कारण हाईवे अवरुद्ध होने से सारा ट्रैफिक इसी पुलिया से होकर गुजर रहा था, जिस कारण पुलिया पर दबाव बढ़ा और वह टूट गया।

जनता की मांग

स्थानीय लोगों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है ताकि इस निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की पूरी सच्चाई सामने आ सके और दोषी अधिकारियों/ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से तत्काल पुलिया की मरम्मत या पुनर्निर्माण करवाने की अपील की है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पारदर्शिता की नई मिसाल! पाली की वक्फ संपत्तियां अब ‘उम्मीद’ पोर्टल पर होंगी दर्ज, कमेटी ने 20 साल का हिसाब किया सार्वजनिक

रक्तदान शिविर आयोजित 41यूनिट रक्तदान कर रचा इतिहास पीड़ित मानवता को समर्पित