कोलकाता।दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के स्वागत के लिए देश के कई शहर पूरी तरह तैयार हैं। ‘गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) टूर 2025’ के तहत मेसी 13 दिसंबर को भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से करेंगे। इसके बाद वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कोलकाता प्रवास के दौरान मेसी सुबह 10.30 से 11.15 बजे के बीच अपने होटल से ही लेकटाउन इलाके में स्थापित 70 फीट ऊंची अपनी प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगे। इसके बाद 11.25 बजे वे साल्टलेक स्टेडियम पहुंचेंगे।
यहां उनके स्वागत कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान सुबह 11 बजे से मौजूद रहेंगे, जबकि दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, सौरभ गांगुली और लिएंडर पेस के पहुंचने की संभावना है।
साल्टलेक स्टेडियम में मेसी ‘मोहन बागान मेसी ऑल स्टार’ और ‘डायमंड हार्बर मेसी ऑल स्टार’ के बीच होने वाला प्रदर्शनी मैच देखेंगे। इस दौरान उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाएगा और वे स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसकों का अभिवादन भी करेंगे।
दोपहर 2 बजे मेसी कोलकाता से रवाना होकर शाम 4 बजे हैदराबाद पहुंचेंगे। यहां वे सीधे प्रतिष्ठित ताज फलकनुमा पैलेस जाएंगे, जहां उनके स्वागत में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उप्पल स्टेडियम ले जाया जाएगा। हैदराबाद में मेसी को जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
उप्पल स्टेडियम में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मेसी इलेवन के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जाएगा, जो करीब 15–20 मिनट का होगा। इसके बाद दर्शकों के लिए मेसी की सिग्नेचर पेनल्टी किक का विशेष दौर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 38 हजार से अधिक प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है। मैच के टिकट 2250 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक रखे गए हैं।
लियोनेल मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं माना जा रहा है, जहां देश के अलग-अलग शहरों में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं।


