in

सोजत: हाईवे पर भव्य शुद्ध शाकाहारी होटल ‘बसेरा’ का शुभारंभ, स्वादिष्ट जायके का मजा लेने लोगो कि पहुँच रही भारी भीड़।

सोजत/चण्डावल। सोजत तहसील (पाली) से मात्र 60 किलोमीटर दूर, हाईवे नंबर 162 चंडावल बाईपास अजमेर शरीफ हाईवे पर 8 अगस्त 2025 को भव्य शुद्ध शाकाहारी होटल ‘बसेरा’ का शुभारंभ किया गया।

होटल के मालिक रुस्तम खान ने बताया कि ‘बसेरा’ में ग्राहकों को केवल शुद्ध वेजिटेरियन खाना परोसा जाएगा। विशाल पार्किंग, फैमिली फ्रेंडली वातावरण, सहयोगी स्टाफ और लजीज व्यंजनों के साथ यह होटल यात्रियों और परिवारों के लिए एक आदर्श ठिकाना बनने जा रहा है।

विशेष बात यह है कि जायरिनों की सुविधा के लिए होटल में इबादत के लिए अलग से इंतज़ाम किया गया है। इसके अलावा परिवारों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था भी है, ताकि वे निजी माहौल में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकें।

शुभारंभ के बाद से ही होटल ‘बसेरा’ स्वादिष्ट भोजन की पहचान बन चुका है। दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर लजीज़ पकवानों का स्वाद ले रहे हैं और अपने पूरे परिवार के साथ आनंद उठा रहे हैं।

होटल प्रबंधन ने सभी से आग्रह किया है कि एक बार जरूर पधारें और उनके स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाकर उन्हें सेवा का अवसर दें।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान का दूसरा अक्षरधाम मंदिर जोधपुर में तैयार, 25 सितंबर को होगा भव्य उद्घाटन, बुकलेट और पोस्टर का हुआ विमोचन।

सुधाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय और RJ 22 न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में तालीम (शिक्षा) और महिला जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।