in

सुधाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय और RJ 22 न्यूज़ के संयुक्त तत्वाधान में तालीम (शिक्षा) और महिला जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पाली, 10 अगस्त 2025- शहर के सुधाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक विशेष तालीम (शिक्षा) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की छात्राओं में तालीम शिक्षा के महत्व और देश के विकास में उनकी भूमिका को लेकर जागरूकता पैदा करना था।

कार्यक्रम में जोधपुर से पधारीं प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर्स — कनीज फातिमा, नाहिद अमजदी और शाहीन खान पठान — ने अपनी प्रेरणादायक व प्रभावशाली स्पीच के माध्यम से छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। वक्ताओं ने इस्लामी तालीम और तरबियत की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और इसके नकारात्मक प्रभावों से बचना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और अपने ईमान व चरित्र की हिफाज़त करें।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “एक शिक्षित बेटी न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन करती है बल्कि पूरी पीढ़ी का भविष्य संवार सकती है।” पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) के कथन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा — “इल्म हासिल करने के लिए अगर चीन भी जाना पड़े, तो जाना चाहिए।” छात्राओं को इस्लामी दायरे में रहकर खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके भी बताए गए।

विद्यालय के संस्थापक जब्बार अहमद ने अपने संबोधन में शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए कहा, “आज के समय में हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए वियोमिका सिंह और सोफिया कुरैशी ने इस आपरेशन कि सारी आधिकारिक जानकारी तत्थों के साथ देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया साथ हि भारत सरकार और सेना का आधिकारिक पक्ष देश कि जनता के सामने रखते हुए दुश्मन देश द्वारा किये जा रहे झुठे दुष्प्रचार का जवाब दिया, जिन्होंने इस मिशन में देश कि सेना और सरकार कि आवाज बन कर देश कि मातृशक्ति का नाम रोशन किया।

RJ 22 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मोहम्मद जाहिद ने बताया कि

शिक्षा: सफलता की असली कुंजी

शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होती, बल्कि यह जीवन को समझने का तरीका, सोचने का नजरिया और बेहतर इंसान बनने की राह है। यह हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाती है, सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत देती है, और हमें दुनिया में आत्मविश्वास से खड़ा होना सिखाती है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने इस सत्र से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा, संस्कार और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद जाहिद गौरी (ब्यूरो चीफ, RJ 22 न्यूज़), आदिल सर, साहिल सर और विद्यालय के शिक्षकों व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा और  तालीम और महिला जागरूकता के प्रचार-प्रसार में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि इसमें शामिल सभी छात्राओं को एक उज्जवल और जिम्मेदार भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: हाईवे पर भव्य शुद्ध शाकाहारी होटल ‘बसेरा’ का शुभारंभ, स्वादिष्ट जायके का मजा लेने लोगो कि पहुँच रही भारी भीड़।

पाली: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आग, फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक,शार्ट सर्किट होने का अंदेशा।