in

सिरवी समाज नवयुवक मंडल समिति के तत्वावधान में आई माता की निकली शोभायात्रा

पाली जिला मुख्यालय पर आज 20जनवरी को सिरवी समाज नवयुवक मंडल

समिति के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा शहर के इन्द्रा कालोनी सर्किल होते हुए सैकड़ों गैर नतृक व महिला मंडल की गैरीयों ने अलग अलग स्वांग धारण कर निकाली।

इस भव्य शोभायात्रा में खास आकर्षण का केन्द्र गैर नतृकों द्वारा शानदार गैर नृत्य रहा।जिसे देखने के लिए का हुजूम उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा में अलग अलग तरह के धार्मिक रुप धर कर टैक्टरों व चौपहिया वाहन

पर झांकीयां भी निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान सिरवी नवयुवक मंडल समिति द्वारा व्यवस्था में समिती के पदाधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन द्वारा इंतेज़ाम किए गए।

शोभा यात्रा में भक्त हर्षोल्लास के साथ नाचते झुमते चल रहे थे। ओर भक्तगण आई माता के जयकारों से आसमान गुंजा रहें थे।

ओर राजस्थान की संस्कृति को दर्शा रहे थे।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत रोड के सवराड़ में विकास कार्यों को लेकर प्रशासक की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात।

सुमेरपुर में 4 से 18 फरवरी तक देश की पहली मल्टी फॉर्मेट डे ऑल क्रिकेट प्रतियोगिता,विजयताओ को मिलेगे बम्पर पुरस्कार।