in

सुमेरपुर में 4 से 18 फरवरी तक देश की पहली मल्टी फॉर्मेट डे ऑल क्रिकेट प्रतियोगिता,विजयताओ को मिलेगे बम्पर पुरस्कार।

सुमेरपुर। शहर के शिक्षा क्रांति रंगमंच मैदान में आगामी 4 से 18 फरवरी तक हार्ड टेनिस बॉल से देश की पहली मल्टी फॉर्मेट डे ऑल क्रिकेट प्रतियोगिता “सुमेरपुर चैम्पियंस ट्रॉफी सीजन–2” का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन दैनिक भास्कर के मीडिया पार्टनर और बीसीएम ग्रुप, मगराज जैन के टाइटल स्पॉन्सरशिप सहयोग से किया जा रहा है।

प्रतियोगिता डे-नाईट फॉर्मेट में होगी..

प्रतिदिन मुकाबलों की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी, जबकि रात्रिकालीन मैच फ्लड लाइट्स की दूधिया रोशनी में देर रात तक खेले जाएंगे। सभी मुकाबलों का यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 फरवरी को शाम 6 बजे होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कारों के साथ आकर्षक ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी।

सात अलग-अलग फॉर्मेट में मुकाबले…

आयोजकों के अनुसार यह देश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें सात अलग-अलग फॉर्मेट में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 55 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मेगा आयोजन में 100 से अधिक टीमें और 1500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

कॉर्पोरेट से लेकर महिला क्रिकेट तक..

प्रतियोगिता में कॉर्पोरेट लीग, 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की लीजेंड लीग, वुमन क्रिकेट लीग और अंडर-14 प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कॉर्पोरेट लीग में प्रशासन, वकील मंडल, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, पंचायत समिति कार्मिक, शिक्षक एवं तहसील कार्मिकों की टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं वुमन क्रिकेट लीग में पहली बार गर्ल्स टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

तहसील स्तरीय प्रतियोगिता…

तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एक ही तहसील के खिलाड़ी शामिल होंगे।

प्रवेश शुल्क 5500 रुपए रखा गया है।

विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

ऑक्शन और ऑल इंडिया ओपन स्पर्धा..

ऑक्शन क्रिकेट प्रतियोगिता में पाली, जालोर और सिरोही जिलों के खिलाड़ी 23 जनवरी तक 500 रुपए शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। चयनित खिलाड़ियों की टीमें बनाई जाएंगी, जबकि चयन नहीं होने पर शुल्क लौटाया जाएगा।

इस स्पर्धा में विजेता को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार रुपए मिलेंगे।

प्रतियोगिता की सबसे आकर्षक स्पर्धा ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें देशभर के नामी टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें आईएसपीएल (बीसीसीआई टेनिस बॉल लीग) में खेल चुके कुछ चर्चित खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दर्शकों को देखने को मिलेगा।

इस स्पर्धा में विजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन..

टीमों और खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन निर्धारित शुल्क के साथ किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9784222999 पर संपर्क किया जा सकता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिरवी समाज नवयुवक मंडल समिति के तत्वावधान में आई माता की निकली शोभायात्रा

सोना-चांदी ने रचा नया इतिहास, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर।