in ,

सोना-चांदी ने रचा नया इतिहास, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर।

नई दिल्ली।घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी ने एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे ₹1,52,260 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए ₹3,27,998 प्रति किलोग्राम का स्तर छू लिया।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वैश्विक स्तर पर सोना $4,728 प्रति औंस के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी $95.49 प्रति औंस तक चढ़ गई, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

वैश्विक अनिश्चितता से बढ़ी चमक

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार सोना और चांदी में यह तेजी भूराजनीतिक तनाव, संभावित ट्रेड वॉर और मुद्रा बाजारों में जारी अस्थिरता के कारण देखने को मिल रही है। अनिश्चित वैश्विक माहौल में निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।

₹2 लाख के पार जा सकता है सोना: रोकड़े

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए सोने की कीमतों में आगे और तेजी संभव है। उन्होंने अनुमान जताया कि इस साल सोना ₹2 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है, जबकि अगले तीन वर्षों में यह ₹3 लाख तक भी पहुंच सकता है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को 10 से 15 प्रतिशत तक के संभावित करेक्शन को ध्यान में रखने की सलाह भी दी।

चांदी में ज्यादा उछाल की उम्मीद..

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी में सोने की तुलना में अधिक तेजी की संभावना है। उनके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी $100 प्रति औंस और घरेलू बाजार में ₹3.50 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं सोना भी जल्द ही ₹1.65 लाख प्रति 10 ग्राम का स्तर देख सकता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुमेरपुर में 4 से 18 फरवरी तक देश की पहली मल्टी फॉर्मेट डे ऑल क्रिकेट प्रतियोगिता,विजयताओ को मिलेगे बम्पर पुरस्कार।

सोजत: SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, क्षेत्र के कांग्रेसजनो ने उपखंड अधिकारी सोजत को सौपा ज्ञापन।