सोजत। मतदाता सूची की SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर सोजत सिटी व सोजत रोड़ कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार शाम को उपखंड अधिकारी सोजत को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए।
क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना और भौतिक सत्यापन के आपत्तियां दर्ज की जा रही हैं। इतना ही नहीं, आपत्तिकर्ताओं के फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से आपत्तियां दर्ज कर योग्य मतदाताओं को अयोग्य घोषित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह असंवैधानिक है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है, जिससे मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार छीने जा रहे हैं।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन द्वारा इन गड़बड़ियों को तत्काल नहीं रोका गया और सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी इसे लेकर जनआंदोलन करेगी। पार्टी ने स्पष्ट किया कि जब तक इन अनियमितताओं को पूरी तरह दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर पार्षद मो. जमीलुर्रहमान क़ादरी, प्रदीप राज सिंह, पार्षद बबलू उर्फ नरेश, साबिर अली, नियामत बागवान, हाजी शफी मोहम्मद, अब्दुल गनी ताजक, किशोर मेघवाल, तैय्यब हुसैन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


