in

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पाली में जश्न, आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाई

पाली। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन नबीन के निर्वाचन पर सोमवार को पाली शहर में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस उपलब्धि पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सूरजपाल चौराहा पर एकत्रित होकर भव्य उत्सव मनाया।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-धमाकों के साथ आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी और पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री नबीन के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा और वैचारिक मजबूती मिलेगी।

प्रमुख उपस्थित: उत्सव के दौरान प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिला प्रवक्ता त्रिलोक चौधरी, महामंत्री नारायण कुमावत, देवीलाल मेघवाल सहित मंडल अध्यक्ष सुरेश पंवार, गोपाल बंजारा, गुमान सिंह रावत, रमेश परिहार और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संकल्प लिया कि नए राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में पार्टी को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, क्षेत्र के कांग्रेसजनो ने उपखंड अधिकारी सोजत को सौपा ज्ञापन।

पाली:ब्लीचिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 300 कपड़े के थान जलकर राख, लाखों का नुकसान।