पाली शहर के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में स्थित नगमा ब्लीचिंग फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। हादसे में फैक्ट्री परिसर में अडान पर सूख रहे करीब 300 कपड़े के थान जलकर राख हो गए, जिससे फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए रीको कार्यालय को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं होता तो नुकसान और अधिक हो सकता था।
फैक्ट्री मालिक अली ने बताया कि पारिवारिक कार्य के चलते वे उस समय फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे।
कर्मचारियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद स्टाफ ने खुद भी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री के बॉयलर से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी। जिस स्थान पर आग लगी, वहां न तो बिजली के तार थे और न ही कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था।
हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी मात्रा में कपड़े के थानों के जलने से आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।


