फालना। ट्रेनों में यात्रियों से रुपए (खर्ची) मांगने को लेकर मंगलवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच फालना रेलवे स्टेशन पर जमकर विवाद हो गया। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई, जिसमें एक किन्नर के कपड़े तक फाड़ दिए गए और बाल पकड़कर घसीटा गया। घटना के दौरान स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार विवाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ।
पाली जिले के इन्द्रवाड़ा (रानी) निवासी श्रवण कुमार और पालनपुर निवासी मिनाहक का आरोप है कि अजमेर क्षेत्र की दिव्या और जन्नत उनके इलाके में आकर ट्रेनों में सफर कर यात्रियों से रुपए मांग रही थीं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया।
इस दौरान मिनाहक ने प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़कर चैन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन करीब 6 मिनट तक खड़ी रही और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामले में फालना RPF के एएसआई सांवरमल ने बताया कि झगड़े और रेलवे परिचालन में बाधा डालने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इन्द्रवाड़ा निवासी श्रवण कुमार, पालनपुर निवासी मिनाहक, अजमेर देहली गेट क्षेत्र निवासी दिव्या और सोमलपुर अजमेर निवासी जन्नत शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

