सोजत। सोजत रोड के समीप स्थित सवराड़ ग्राम के विकास कार्यों को लेकर प्रशासक ममता महेंद्र कुमार प्रजापत ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से पाली सर्किट हाउस पर निजी मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने आगामी राजस्थान सरकार के बजट में सवराड़ में पशु चिकित्सालय हॉस्पिटल के निर्माण हेतु बजट स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने की मांग रखी। प्रशासक ने बताया कि इस संबंध में पूर्व से ही फाइल प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यालय में भिजवाई जा चुकी है, ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।
मुलाकात के दौरान सवराड़ की अति प्राचीन नौ खंडिय बावड़ी का विषय भी प्रमुखता से उठाया गया।
मरम्मत के अभाव में अपनी पहचान खो रही इस ऐतिहासिक धरोहर के जीर्णोद्धार हेतु विधायक केसाराम चौधरी एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के माध्यम से सरकार को अनुशंसा भेजने पर चर्चा हुई। बावड़ी के संरक्षण के लिए पुरातत्व विभाग द्वारा निरीक्षण कर एस्टीमेट फाइल तैयार कर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास बजट में शामिल करने हेतु लिखित रूप में भेजे जाने की जानकारी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त सवराड़ स्थित श्री रूप रजत शिव गौशाला के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, महावीर सिंह, दिवीसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इन प्रस्तावित विकास कार्यों के शीघ्र क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई।

