in

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा: मेले में जा रहे दो युवकों की मौत, बिना लाइट खड़े ट्रक से टकराई बाइक।

पाली। जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक अमरतिया मेले में जा रहे थे, तभी जेतपुर थाना क्षेत्र के उमकली गांव के पास सड़क पर बिना लाइट जलाए खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। अंधेरे के कारण ट्रक नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया।

हादसे में राणा निवासी 22 वर्षीय अशोक पुत्र सायराराम और भावरी निवासी 26 वर्षीय श्रवण पुत्र जोगाराम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक रात के समय अमरतिया मेले में जा रहे थे।

सड़क पर बिना लाइट और किसी भी चेतावनी संकेत के खड़े भारी वाहन के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने सड़क किनारे बिना लाइट व संकेतों के खड़े रहने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी लापरवाही ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए।

मृतक साउंड सिस्टम का काम करता था और भजनों का शौक रखने वाला कलाकार था। उसके दो भाई और तीन बहनें हैं। पिता खेती करते हैं। अशोक की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन अभी ओणा की रस्म बाकी थी।

वहीं, मृतक श्रवण की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। उसकी शादी अप्रैल माह में हुई थी। श्रवण के दो भाई और एक बहन हैं, जबकि पिता खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। अमरतिया मेले की खुशियां मातम में बदल गईं और गांवों में गम का माहौल छा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली-जोधपुर बाइपास पर चलती कार में स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में।

सोजत रोड के सवराड़ में विकास कार्यों को लेकर प्रशासक की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात।