पाली। दोस्त का बर्थ-डे मनाने जा रहे छह युवकों ने चलती कार में खतरनाक स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी। पाली-जोधपुर बाइपास पर रफ्तार में दौड़ती कार की खिड़कियों से शरीर का आधा हिस्सा बाहर निकालकर किए जा रहे इन स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई।

पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि घटना 18 जनवरी की रात की है। 19 जनवरी को वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहचान कर सभी छह युवकों को पकड़ लिया। कार सवार युवक अपने दोस्त की बर्थ-डे पार्टी के लिए निकले थे और रास्ते में मस्ती के नाम पर यह खतरनाक हरकत कर रहे थे।

युवकों की यह लापरवाही किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु तक पहुंचा, जिन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी युवक पाली के ही रहने वाले हैं। सोमवार को औद्योगिक थाना पुलिस ने सभी छह युवकों को थाने बुलाकर पूछताछ की। पुलिस को देखते ही युवकों के पसीने छूट गए और उन्होंने कान पकड़कर माफी मांगी। युवकों ने भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया।
थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि युवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया है। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ कानूनन अपराध हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं। भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


