in

जोधपुर में अल्पसंख्यक अधिकारी–कर्मचारी महासंघ का 14वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न।

जोधपुर। अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ, जोधपुर द्वारा आयोजित 14वां वार्षिक अधिवेशन, स्नेह मिलन समारोह एवं शिक्षा और विकास पर आधारित एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस रविवार, 18 जनवरी को समारोह ग्रीन्स, डाली बाई चौराहा, जोधपुर में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चला, जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर एकता का परिचय दिया।

जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ रिजवी ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में शैक्षणिक, सामाजिक एवं विकासात्मक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही समाज के उत्थान, शिक्षा में सहभागिता बढ़ाने तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष चर्चा हुई। महासंघ के सचिव अकमल नईम ने बताया कि शिक्षा और विकास विषय पर आयोजित इस सम्मेलन को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हारून खान रहे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद आरिफ, जिला न्यायाधीश झालावाड़ बरकत अली, शहीन एकेडमी के प्रबंधक जी.एम. शेख, मेडिसिटी अस्पताल के डॉ. साबिर अली, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी के सीईओ मोहम्मद अतीक गौरी सहित कई गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में संगठन की भूमिका की सराहना करते हुए अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।

समारोह के दौरान आरएएस में चयनित समीर बेलिम एवं आईआरएस में चयनित अहमद अली शेख का माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। अंत में महासंघ संगठन महासचिव रसूल बक्स ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ के अल्ताफ हुसैन, सफकत खान, मोहम्मद परवेज खान, मोहम्मद अनवर अब्बासी, आसिफ इकबाल, शहाबुद्दीन खान, जमील अहमद, उमर फारूक, मोहम्मद नईम शेख सहित अनेक कर्मचारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में सीवरेज समस्या को लेकर बड़ा आंदोलन: कांग्रेस ने L&T और नगर निगम पर जड़ा ताला, एक सप्ताह में समाधान का लिखित आश्वासन

पाली-जोधपुर बाइपास पर चलती कार में स्टंट, वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में।