पाली जिला मुख्यालय पर आज शुक्रवार दोपहर 12बजे श्री नामदेव जी छीपा समाज समिति
द्वारा एक भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार से निकाली गई। जिसमें हिंदू नामदेव छीपा समाज के सैकड़ों लोगों ने बच्चों व महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर शौभायात्रा में
शामिल होकर श्री नामदेव जी श्याम मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र प्यारा चोक जाकीर हुसैन रोड़ पहुंची। ज्ञात रहें श्री नामदेव जी श्याम मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र पिछले करीब 150 सालों से बना हुआ है जो पाली शहर में कौमी एकता की मिसाल कायम किए हुए हैं।ओर शौभायात्रा कौमी एकता
के रंग में रंगी बैंड बाजा की मधुर धुनों के साथ श्री नामदेव जी श्याम मंदिर पहुंचकर हिंदू मुस्लिम एकता के फूल बिखेरती रही है।प्यारा चौक क्षेत्र छीपा मुस्लिम समाज बहुल क्षेत्र है। जहां पर श्याम मंदिर स्थित है।ओर सैकड़ों सालों से मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है वही सामने मस्जिद में नमाज अदा की जाती है।ओर यही हमारे भारत देश की सांझा संस्कृति है।ओर आज शुक्रवार की विशेष नमाज के लिए मुस्लिम समाज के लोग नमाज़ की तैयारियां कर रहें थे
वही दुसरी तरफ शौभायात्रा में शामिल भक्त श्याम मंदिर में पहुंच कर पुजा अर्चना कर रहे थे
।यही सामाजिक सौहार्द्र की पहचान है। शौभायात्रा यात्रा का मंदिर पहुंचकर समापन किया गया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

