in

पाली | गोकुलवाड़ी रोड पर जलदाय विभाग की लापरवाही, पांच दिन से बह रहा पेयजल, राहगीर परेशान।

पाली शहर के गोकुलवाड़ी रोड क्षेत्र में जलदाय विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। यहां पेयजल पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पिछले पांच दिनों से लगातार पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार पाइपलाइन में लीकेज की समस्या करीब पांच दिन पहले शुरू हुई थी। इसके बाद से जब भी पेयजल सप्लाई होती है, पानी सीधे सड़क पर बहने लगता है। इससे पूरे इलाके में कीचड़ जैसी स्थिति बन गई है और मार्ग अत्यंत फिसलन भरा हो गया है।

सुबह के समय हालात और भी बदतर हो जाते हैं, क्योंकि इसी समय स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स और दफ्तर जाने वाले लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है। फिसलन भरी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और गिरने का खतरा बना हुआ है।

क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग में कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि एक ओर जहां पानी की किल्लत रहती है, वहीं दूसरी ओर विभाग की लापरवाही से कीमती पेयजल सड़क पर व्यर्थ बह रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन दुरुस्त कराने और समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि लोगों को राहत मिल सके और पानी की बर्बादी रोकी जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौमी एकता का रंग बिखेरती श्री नामदेव जी श्याम मंदिर शौभायात्रा

पाली पुलिस में फेरबदल: खिंची फिर कोतवाली प्रभारी, निरमा विश्नोई को औद्योगिक थाने की जिम्मेदारी।